[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » विश्व प्रसिद्ध ताजमहल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

विश्व प्रसिद्ध ताजमहल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

आगरा। विश्व प्रसिद्ध ताजमहल को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पर्यटन विभाग को मंगलवार को ई-मेल के माध्यम से ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। मेल में लिखा, ‘ताजमहल में बम लगा है जो सुबह नौ बजे फटेगा।’ ई-मेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने पूरे ताजमहल परिसर में जांच की। बम निरोधक दस्ता बुलाकर स्मारक के आसपास भी जांच कराई है।

दरअसल, आगरा में ताज महल को ईमेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि पर्यटन विभाग को ईमेल मिला है। उसके आधार पर ताजगंज थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है। आगे की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि पहले भी ताजमहल में बम धमाके करने की धमकी दी जा चुकी है। ताजमहल में पर्यटकों के बीच भगदड़ जैसे हालात न हों, इसलिए सुरक्षा बलों ने सबको एक साथ निकलने के लिए घोषणा नहीं की। डॉग और बम स्क्वायड सर्च कर अभियान जारी रखा गया। हालांकि पुलिस के तलाशी अभियान के कारण पर्यटक भी जल्दी निकल रहे थे।

पुलिस उपायुक्त नगर सूरज राय ने बताया कि धमकी भरे ई-मेल की जांच की जा रही है। ईमेल किसने और कहां से भेजा यह पता कराया जा रहा है। वहीं ताजमहल के आसपास सुरक्षा पहले से ही रहती है जिसे और पुख्ता किया गया है। चेकिंग की जा रही है। किसी तरह की संदिग्ध वस्तु तो नहीं रखी गई है। अपर पुलिस आयुक्त (एसीपी) ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि जांच की जा रही है। ताजमहल के पास सुरक्षा एजेंसियां तैनात हैं।

Admin Desk
Author: Admin Desk

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com