दिल्लीराजनीतिराष्ट्रीय

केजरीवाल का बड़ा आरोप: दिल्ली में AAP के वोटर्स का नाम हटा रही BJP, चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि भाजपा दिल्ली में गुपचुप तरीके से आम आदमी पार्टी (AAP) के वोटरों का नाम वोटर लिस्ट से हटा रही है। उनका आरोप है कि शाहदरा विधानसभा क्षेत्र में पिछले एक महीने में भाजपा ने 11,018 वोट काटने की एप्लीकेशन दी है। केजरीवाल का कहना है कि यह सिलसिला अब भी जारी है और भाजपा की ओर से 1000-500 वोट काटने की लगातार एप्लीकेशन दी जा रही हैं।
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा ने अपने लेटरहेड पर यह आवेदन दिए हैं, जिनमें कहा गया है कि ये लोग या तो किसी और जगह चले गए हैं या उनकी मृत्यु हो गई है। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने 500 वोटर्स का रैंडम चेक किया और पाया कि इनमें से 372 लोग अभी भी अपनी पुरानी जगह पर रह रहे थे, यानी 75% लिस्ट गड़बड़ थी। उन्होंने यह भी दावा किया कि ये अधिकांश वोटर AAP के समर्थक थे।
केजरीवाल ने सवाल उठाया कि अगर एक विधानसभा क्षेत्र से 6% वोट कट जाते हैं तो चुनाव कराने का क्या मतलब रह जाता है? उन्होंने बताया कि शाहदरा विधानसभा में लगभग 1.86 लाख वोटर्स हैं, जिसमें से भाजपा ने 11 हजार से अधिक वोट काटने की एप्लीकेशन दी है, और अभी और एप्लीकेशन्स आ सकती हैं।

चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल
पूर्व सीएम ने चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि जब किसी वोटर को हटाने की एप्लीकेशन आती है, तो उस लिस्ट को आयोग की वेबसाइट पर डालना चाहिए, लेकिन वहां ऐसा कुछ भी नहीं है। केवल 487 एप्लीकेशन्स दिखाई दे रही हैं, जबकि चुनाव आयोग इन पर कार्रवाई कर चुका है। केजरीवाल का आरोप है कि चुनाव आयोग चोरी-छुपे भाजपा की एप्लीकेशन्स पर काम कर रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि 14 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा की ओर से बड़ी संख्या में वोट कटवाने की एप्लीकेशन्स दी गई हैं। जनकपुरी में लगभग 6,000 वोट, संगम विहार में 5,000 वोट और आरके पुरम में 4,000 वोट कटवाने की एप्लीकेशन्स प्राप्त हुई हैं।
राजनीतिक संकट की ओर बढ़ता विवाद
केजरीवाल के आरोपों से दिल्ली में राजनीतिक माहौल गरम हो गया है। अब यह देखना होगा कि चुनाव आयोग और भाजपा इस मामले पर क्या कदम उठाते हैं, और क्या चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठाए गए सवालों का कोई असर पड़ता है।

Related Articles

Back to top button