लखनऊ के पॉश इलाके में गरीबों को मिला फ्लैट
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके डालीबाग में बने बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया। यह इलाका हजरतगंज के पास है, जहां घरों की कीमतें करोड़ों में होती हैं। ऐसे इलाके में गरीब परिवारों को घर देना योगी सरकार की बड़ी पहल मानी जा रही है। इन फ्लैट्स की मार्केट वैल्यू लगभग एक करोड़ रुपये तक है, लेकिन इन्हें गरीब परिवारों को मात्र 10.5 लाख रुपये में उपलब्ध कराया गया है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने खुद फ्लैट्स का मुआयना किया और लाभार्थियों से बातचीत की। उन्होंने उन्हें घर की चाबियां सौंपीं और साथ ही जरूरी घरेलू सामान भी गिफ्ट में दिया। लाभार्थियों में समाज के दलित, पिछड़े, दिव्यांग, पूर्व सैनिक और स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार शामिल हैं।
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा, “गरीबों को मिला यह घर माफिया और अपराधियों को एक संदेश है कि जो जमीनों पर कब्जा करेगा, उसका यही अंजाम होगा। हमारी सरकार गरीबों को उनका हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।”
जिन लाभार्थियों को घर मिले, उनमें से कई भावुक हो उठे। सोनू कनौजिया, जो दूध बेचकर अपने परिवार का पालन करते हैं, ने कहा कि उन्होंने कई बार सरकारी योजनाओं में आवेदन किया था, पर कभी घर नहीं मिला। आज जब सीएम योगी ने उन्हें चाबी सौंपी, तो उनकी आंखें खुशी से नम हो गईं। उन्होंने कहा, “हमारी किस्मत ऐसे बदलेगी, ये कभी नहीं सोचा था। योगी जी ने गरीबों का सपना पूरा किया है।”
इस इलाके में सीएम आवास, गवर्नर हाउस, मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी रहते हैं। ऐसे क्षेत्र में गरीब परिवारों को घर मिलना अपने आप में ऐतिहासिक है। लाभार्थियों ने कहा कि अब उनके बच्चे अच्छे माहौल और स्कूलों में पढ़ सकेंगे — यह उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
सीएम योगी ने कहा कि जो जमीनें कभी अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे माफियाओं के कब्जे में थीं, आज उन्हीं पर गरीबों को घर मिल रहे हैं। सरकार ने माफियाओं की हजारों करोड़ की संपत्ति मुक्त कराई है।





