गाजीपुर में भाजपा अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष की पीट-पीटकर हत्या

निश्चय टाइम्स, गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जमानिया मंडल अध्यक्ष विश्वकर्मा राम (26) की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह उनका शव फुल्ली–दौदही नौली रजबाहा मार्ग पर औंधे मुंह पड़ा मिला, जबकि पास में उनकी बुलेट भी गिरी हुई थी। प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह भूमि विवाद बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, विश्वकर्मा राम गुरुवार रात अपनी बुआ के घर शाहपुर गांव से लौट रहे थे। इसी दौरान घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया और बेरहमी से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की मां और जमानिया कोतवाली क्षेत्र के टिसौरा गांव की ग्राम प्रधान बिंदु देवी ने गांव के ही श्यामनारायण राय, राजेंद्र राय, सचितानंद राय, हिमांशु राय, मुकेश राय समेत अन्य के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
मां बिंदु देवी ने आरोप लगाया कि 11 दिसंबर की रात करीब 10 बजे उनका बेटा घर लौट रहा था, तभी आरोपियों ने पहले से घात लगाकर हमला किया। उन्होंने बताया कि नौ जनवरी को भूमि खरीदी गई थी। जब भूमि की घेराबंदी और चहारदीवारी का काम शुरू हुआ तो आरोपियों ने विरोध और अवरोध पैदा करना शुरू कर दिया था। इससे पहले 27 जून को भी इसी भूमि को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें दस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। परिवार के अनुसार, विश्वकर्मा राम की एक माह पहले ही सगाई हुई थी और घर में खुशी का माहौल था। वे ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि के रूप में भी कार्य देखते थे और मां के प्रशासनिक कार्यों में सहयोग करते थे। घटना के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


