महाराष्ट्र के किसानों के समर्थन में RLD की पहल: प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वेद तिवारी जिलाधिकारी को जल्द सौंपेंगे ज्ञापन, महाराष्ट्र प्रभारी विवेक कुमार पांडेय ने X पर उठाई आवाज
महाराष्ट्र के किसानों की बदहाली की खबरें अब राष्ट्रीय स्तर पर चिंता का विषय बन रही हैं। सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के बावजूद किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता न बनने पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस स्थिति पर विचार करते हुए प्रशासन और कृषि मंत्रालय को तत्काल किसान संगठनों के साथ समीक्षा बैठक करने और आवश्यक कदम उठाने का आह्वान किया गया है।
किसानों के हित में ठोस कदमों की जरूरत को रेखांकित करते हुए यह भी कहा जा रहा है कि एनडीए का हिस्सा होने के बावजूद किसानों के हितों की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए। किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए, क्योंकि महाराष्ट्र के किसान नेता श्री शरद जोशी द्वारा स्थापित सिद्धांतों और नीतियों को नजरअंदाज करना उचित नहीं होगा।
कृषि उत्पादों के मामले में एक महत्वपूर्ण बिंदु यह भी उठाया गया है कि अगर भारतीय किसान अपनी उपज का भुगतान नहीं पा रहे हैं, और इसके बजाय सरकार विदेशों से आयात की दिशा में कदम बढ़ा रही है, तो यह एक अपरिपक्व कार्यप्रणाली का परिचायक है। जरूरत इस बात की है कि देश में उत्पादित फसलों का पहले खरीदारी सुनिश्चित की जाए, और किसी भी कमी की पूर्ति के लिए बाद में आयात का सहारा लिया जाए।
किसान हितों को सर्वोपरि मानते हुए यह मांग की गई है कि सरकार आवश्यक बदलावों पर विचार करे और किसानों की दशा सुधारने के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाए।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.