उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार (13 सितंबर) को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-2111 टेकऑफ के दौरान अचानक रनवे पर ही रुक गई। पायलट की सूझबूझ से 151 यात्रियों की जान बच गई। इस विमान में समाजवादी पार्टी की सांसद और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी मौजूद थीं।जानकारी के अनुसार, सुबह टेकऑफ के दौरान विमान के इंजन को पर्याप्त थ्रस्ट नहीं मिला। रनवे पर तेज रफ्तार से दौड़ने के बावजूद फ्लाइट हवा में नहीं उठ पाई। स्थिति को भांपते हुए कैप्टन ने अंतिम छोर से पहले ही विमान को रोक दिया। अचानक हुई इस घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। एयरलाइन के अनुसार सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतारकर टर्मिनल पर लाया गया। बाद में उन्हें अगली फ्लाइट से दिल्ली रवाना किया गया। समय रहते फ्लाइट रोकने से एक बड़ा हादसा टल गया।

Related Articles

Back to top button