निश्चय टाइम्स, देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन अचानक डिब्बों से अलग होकर आगे निकल गया। इस घटना ने यात्रियों की सांसें रोक दीं और स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित रहे।
मामला देवरिया के नूनखार रेलवे स्टेशन का है। सुबह जब छपरा से गोरखपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस स्टेशन पर पहुंची, तभी अचानक तेज झटके के साथ ट्रेन का इंजन डिब्बों से अलग हो गया और आगे निकल गया। घटना के बाद ट्रेन अचानक रुक गई और यात्री घबराकर डिब्बों से बाहर निकल आए। कई लोग प्लेटफॉर्म और ट्रैक पर इधर-उधर भागने लगे, जिससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इंजन अलग होते ही यात्रियों को जोरदार झटका लगा और लोग समझ नहीं पाए कि आखिर हुआ क्या। कुछ लोगों ने इसे बड़ा हादसा समझकर तुरंत ट्रेन से छलांग लगा दी। हालांकि, रेलवे कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और यात्रियों को शांत कराया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिक जांच में तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल इंजन और डिब्बों को दोबारा जोड़ा गया और ट्रेन को गोरखपुर की ओर रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन करीब एक घंटे तक नूनखार स्टेशन पर खड़ी रही। इस घटना ने एक बार फिर रेलवे की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों ने कहा कि अगर ट्रेन तेज रफ्तार में होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है।
