उत्तर प्रदेश

अमेठी में आंधी-तूफान बना काल: दीवार गिरने से 66 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत

अमेठी ज़िले से एक दुखद और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भरारला गांव में गुरुवार शाम तेज आंधी-तूफान के दौरान एक दीवार गिर गई, जिसकी चपेट में आकर 66 वर्षीय महिला फूलमती की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब फूलमती अपने खेत में ट्यूबवेल की स्थिति देखने गई थीं। घटना के वक्त मौसम अचानक खराब हो गया था और तेज हवाओं के साथ आंधी चलने लगी। उसी दौरान ट्यूबवेल के पास की एक पुरानी दीवार तेज झोंकों के चलते अचानक भरभराकर गिर पड़ी और फूलमती उसके नीचे दब गईं। जब तक लोग कुछ समझ पाते, उनकी मौके पर ही जान चली गई।

पीपरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक रामराज कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि तेज हवाओं के बीच दीवार गिरने से महिला की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना अमेठी के उप जिलाधिकारी को भी दे दी गई है। इस घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवज़े की मांग की है और कहा कि ऐसे हादसों से बचाव के लिए जर्जर दीवारों और निर्माणों का सर्वे कराना ज़रूरी है।

Related Articles

Back to top button