उत्तर प्रदेश

भागलपुर ब्रिज से युवक ने सरयू नदी में लगाई छलांग

संजय मिश्र, निश्चय टाइम्स देवरिया।
यूपी के देवरिया जिले के भागलपुर ब्रिज से एक युवक ने सरयू नदी में छलांग लगा दी। जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।
मिली जानकारी के अनुसार,मऊ जिले के रामपुर बेलौली थाना क्षेत्र के लोहजरा गांव निवासी 20 वर्षीय विकास कुमार पुत्र रामाश्रय राजभर ने बृहस्पतिवार शाम भागलपुर पुल से सरयू नदी में छलांग लगा दी।
बताया जा रहा है कि युवक विकास कुमार मानसिक रूप से अस्वस्थ था। जिसका इलाज चल रहा था। वह दोपहर में रतनपुरा अपने चाचा के पास रतनपुरा जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन रतनपुरा न जाकर भागलपुर पक्के पुल पर पहुंच गया और उफनाती सरयू नदी में कूद गया।ब्रिज से गुजर रहे राहगीरों ने युवक को सरयू नदी को छलांग लगाते देखा तो स्तब्ध रह गए और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी भागलपुर को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई हैऔर तलाश जारी है।युवक का बैग,चप्पल और आधार कार्ड पुल पर मिला है। जिससे उसकी शिनाख्त हो पायी है।

Related Articles

Back to top button