दो पत्नियों के विवाद में जुड़ रहा शक का तार
गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। मयूर विहार सिकरोड़ा रेलवे फाटक के पास स्कूटी सवार आसिफ उर्फ गुल्लू (34) की तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर आसिफ की दूसरी पत्नी और उसके दोस्त पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।
एसीपी (मसूरी) लिपी नगायच के अनुसार, डासना के बड़ा बाजार मोहल्ले का निवासी आसिफ निर्माणाधीन मकानों में लेंटर का जाल बांधने का काम करता था। मंगलवार रात वह स्कूटी से घर लौट रहा था। जब वह सिकरोड़ा रेलवे फाटक के पास पहुंचा, तभी तीन अज्ञात युवक उसके पास आए और उस पर फायरिंग कर दी। एक गोली उसके सिर को छूती हुई निकल गई, जबकि दूसरी गोली कनपटी और मुंह के बीच जा धंसी। गोली लगते ही आसिफ सड़क पर गिर पड़ा और बदमाश तमंचे लहराते हुए मौके से फरार हो गए।
पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल आसिफ को डासना सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि आसिफ की दूसरी पत्नी और उसके दोस्त ने मिलकर उसकी हत्या कराई है।
एसीपी नगायच ने बताया कि घटना की जांच के लिए तीन पुलिस टीमें गठित की गई हैं और संदिग्धों की तलाश जारी है। प्रारंभिक पूछताछ में यह पता चला है कि आसिफ की दो शादियां थीं। पहली पत्नी उसके साथ डासना के बड़ा बाजार में रहती है, जबकि दूसरी पत्नी, जिससे उसने लव मैरिज की थी, रफीकाबाद (थाना वेव सिटी क्षेत्र) में किराये के मकान में रहती थी। दूसरी पत्नी से आसिफ का एक बेटा भी है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आसिफ का आपराधिक इतिहास रहा है। वह मादक पदार्थों की तस्करी के कई मामलों में जेल जा चुका था। मसूरी थाना पुलिस ने उसे पिछले साल ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज हैं और वह सात महीने पहले ही जेल से रिहा हुआ था।
फिलहाल पुलिस हत्या के पीछे के पारिवारिक विवाद और आपराधिक रंजिश दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है। वहीं, इलाके में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है और पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है ताकि हत्यारों को जल्द पकड़ा जा सके।
