बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी आगामी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान आमिर ने खुलासा किया कि यह फिल्म अब 2025 के मध्य में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले इसे 2024 के क्रिसमस पर रिलीज करने की योजना थी, लेकिन पोस्ट-प्रोडक्शन कार्य के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया है।
‘तारे ज़मीन पर’ का आध्यात्मिक सीक्वल
आमिर खान ने बताया कि ‘सितारे ज़मीन पर’ को 2007 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ का आध्यात्मिक सीक्वल माना जा रहा है। हालांकि, इसमें पूरी तरह नए किरदार और कथानक होंगे। आमिर ने कहा, “जहां ‘तारे ज़मीन पर’ ने बच्चों की विशेष प्रतिभाओं और उनकी कमजोरियों को समझने की बात की थी, वहीं ‘सितारे ज़मीन पर’ इन्हीं विचारों को और गहराई से पेश करेगी। यह फिल्म दर्शकों को प्रेरित करने और उनके दिलों को छूने का वादा करती है।”
फिल्म का मुख्य संदेश
आमिर ने फिल्म के संदेश पर बात करते हुए कहा, “हम सभी में कमजोरियां होती हैं, लेकिन हमारे अंदर ऐसी खूबियां भी होती हैं जो हमें खास बनाती हैं। यह फिल्म इन्हीं पहलुओं को और विस्तार से दिखाएगी।”
‘तारे ज़मीन पर’ की सफलता का असर
2007 की फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ ने एक डिस्लेक्सिया पीड़ित बच्चे ईशान की कहानी दिखाई थी, जिसे उसके कला शिक्षक (आमिर खान) ने उसकी वास्तविक क्षमता का एहसास कराया। यह फिल्म दर्शकों और आलोचकों के बीच बेहद सराही गई और इसे राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला।
आमिर का निर्देशन में फोकस
आमिर खान को आखिरी बार 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। इसके बाद आमिर ने अभिनय से ब्रेक लेकर पूरी तरह ‘सितारे ज़मीन पर’ के निर्देशन और निर्माण में खुद को झोंक दिया।
दर्शकों को बड़ी उम्मीदें
फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। आमिर खान की यह नई पेशकश न केवल मनोरंजन प्रदान करेगी, बल्कि समाज को गहरे संदेश भी देगी। ‘सितारे ज़मीन पर’ से उम्मीद की जा रही है कि यह उनकी पिछली फिल्मों की तरह एक बार फिर लोगों के दिलों में खास जगह बनाएगी।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.