लखनऊ। शिक्षकों की समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने प्रदेश महासचिव शैलेंद्र राठौर, प्रदेश सचिव विनोद पाल और रामशंकर के साथ शनिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ से मुलाकात की।
आम आदमी पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने एक मोबाइल नंबर 94550 06045
जारी किया है, शिक्षक इस नंबर पर अपनी समस्याएं नोट करवा सकते है शिक्षा विभाग के जिस अधिकारी के पास प्रकरण लंबित होगा उस अधिकारी से मिलकर समस्या का समाधान कराया जाएगा । शिक्षकों की समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन किया जाएगा किसी भी शिक्षक का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जाएगा ।
महेंद्र सिंह ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक ने वार्तालाप के दौरान कहा कि किसी भी शिक्षक का प्रकरण लंबित नहीं रहेगा किसी भी शिक्षक/ कर्मचारी को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे, विद्यालय से जो भी प्रकरण आ रहे हैं उन सभी पर कार्यवाही की जा रही हैं ।
