‘हेट स्पीच’ मामले में अब्बास अंसारी दोषी

मऊ विधायक के कोर्ट पहुंचने से पहले ही परिसर छावनी में तब्दील
मऊ। सदर विधायक अब्बास अंसारी को वर्ष 2022 के चर्चित हेट स्पीच मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने दोषी ठहराया है। आज जब वह अदालत में पेश हुए, तो मऊ का दिवानी न्यायालय परिसर छावनी में तब्दील कर दिया गया। सुरक्षा के भारी बंदोबस्त के बीच कोर्ट की कार्यवाही हुई।
अब्बास अंसारी अपने अधिवक्ता के साथ अदालत पहुंचे थे। पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। मामले को लेकर जिले में प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा।
विधायक पर आरोप था कि उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक मंच से भड़काऊ बयान दिया था, जिसे हेट स्पीच की श्रेणी में माना गया। आज कोर्ट ने इस बयान को गंभीर मानते हुए उन्हें दोषी करार दिया।
फिलहाल कोर्ट द्वारा सजा का ऐलान नहीं किया गया है। अगली कार्यवाही में सजा की अवधि तय की जाएगी।



