लूट के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, गोली लगी

बस्ती। बैंक कर्मी से लूट और मारपीट के मामले में फरार चल रहे आरोपी गौतम सिंह को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गौतम के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध असलहा और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
घटना 21 जून की शाम की है, जब बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र स्थित जीतीपुर शाखा में बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूट की गई थी। लुटेरों ने ब्रांच मैनेजर और फील्ड ऑफिसर के साथ मारपीट कर उन्हें अगवा कर लिया था, जिन्हें अगले दिन छोड़ा गया। मामले में गौतम सिंह के अलावा मुरारी और अन्य आरोपियों की भी संलिप्तता सामने आई है। गौतम सिंह, जो छपिया थाना क्षेत्र का निवासी है, के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। एसपी अभिनन्दन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों पर ₹25,000 का इनाम घोषित कर गिरफ्तारी के आदेश दिए थे।
सोमवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सिकंदरपुर हैदराबाद क्षेत्र में मौजूद है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखते ही गौतम सिंह ने फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। गोली गौतम के पैर में लगी और वह घायल हो गया। पुलिस अब फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं और गिरफ्तारी जल्द होने की संभावना है।


