[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » चारबाग रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे ने लिया जायजा

चारबाग रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे ने लिया जायजा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ-2025 के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक (रेलवे) प्रकाश डी ने पुलिस अधीक्षक (रेलवे) प्रशांत वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक (रेलवे) अमित कुमार, आरपीएफ, जीआरपी, एएस चेक टीम, बीडीएस टीम और डॉग स्क्वाड के साथ लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए गए निर्देश रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग और ब्रीफिंग कर रेलवे नेटवर्क में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

लखनऊ से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को सुगमता से ट्रेन में बैठाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जीआरपी कर्मियों को बॉडीवार्न कैमरा, नेक बेंड स्पीकर, पीए सिस्टम और सीसीटीवी का प्रभावी उपयोग करने के निर्देश दिए गए। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्देश दिया गया कि किसी भी ट्रेन का प्लेटफॉर्म अचानक न बदला जाए। अफवाहों पर नियंत्रण रखने और यात्रियों में सुरक्षा का अहसास कराने पर जोर दिया गया। निरीक्षण के दौरान यात्रियों से संवाद कर प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई। उनसे कहा गया कि धक्का-मुक्की से बचें और घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पर्याप्त ट्रेनें उपलब्ध हैं। समस्याओं का त्वरित समाधान यात्रियों की समस्याओं को सुनकर तत्काल समाधान के निर्देश दिए गए। साथ ही, अपराधियों, असामाजिक और अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और यात्रियों की सुखद यात्रा सुनिश्चित करने के लिए समुचित कदम उठाने के निर्देश दिए गए।

Admin Desk
Author: Admin Desk

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com