कॉमन इनक्यूबेशन सेंटर्स के उद्घाटन को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ तेज
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 1 फरवरी को करेंगे कौशाम्बी, अयोध्या, बरेली और सहारनपुर के सीआईसी का उद्घाटन

निश्चय टाइम्स डेस्क। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PM-FME) के अंतर्गत प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण को नई गति देने के उद्देश्य से स्थापित किए गए कॉमन इनक्यूबेशन सेंटर्स (CICs) के उद्घाटन को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ अंतिम चरण में पहुँच गई हैं। उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य आगामी 1 फरवरी 2026 को मंझनपुर (कौशाम्बी) से वर्चुअल/प्रत्यक्ष माध्यम से कौशाम्बी, अयोध्या, बरेली और सहारनपुर में स्थापित कॉमन इनक्यूबेशन सेंटर्स का उद्घाटन करेंगे।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए अपर मुख्य सचिव, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, श्री बी.एल. मीना ने संबंधित अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि उद्घाटन से जुड़ी सभी औपचारिकताएँ समय से पूर्ण की जाएँ, ताकि कार्यक्रम व्यवस्थित और प्रभावी ढंग से आयोजित हो सके।
प्रधानाचार्य/खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी तथा संबंधित उपनिदेशक उद्यान को निर्देश दिया गया है कि वे जिले के मुख्य विकास अधिकारी (CDO) से समन्वय स्थापित कर स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करें, जिससे महिला उद्यमिता को बढ़ावा मिल सके।
साथ ही, प्लांट एवं मशीनरी आपूर्तिकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि वे अपने प्रतिनिधियों के साथ केंद्रों पर उपस्थित रहकर मशीनों का लाइव संचालन प्रदर्शित करें। इससे लाभार्थियों को तकनीक और प्रक्रियाओं की व्यावहारिक जानकारी मिल सकेगी।
ऑपरेशन एवं मैनेजमेंट एजेंसियों को भी अपने-अपने उत्पादों के साथ उद्घाटन समारोह में भाग लेने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त, उपनिदेशक, खाद्य प्रसंस्करण को निदेशालय से न्यूनतम चार कार्मिकों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि कार्यक्रम के दौरान सभी व्यवस्थाएँ सुचारू रहें।
कॉमन इनक्यूबेशन सेंटर्स से स्थानीय उद्यमियों, स्टार्टअप्स, एफपीओ और स्वयं सहायता समूहों को आधुनिक प्रसंस्करण सुविधाएँ मिलेंगी, जिससे स्थानीय उत्पादों का मूल्य संवर्धन, रोजगार सृजन और आत्मनिर्भरता को मजबूती मिलेगी।


