निश्चय टाइम्स, लखनऊ। योगी सरकार ने रविवार देर रात एक बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए प्रदेशभर में 127 उप जिलाधिकारियों (SDM) के तबादले के आदेश जारी कर दिए हैं। यह फेरबदल लंबे समय से प्रतीक्षित था और इसमें खासतौर पर उन अधिकारियों को शामिल किया गया है जो तीन साल या उससे अधिक समय से एक ही पद पर तैनात थे। सरकार द्वारा जारी सूची के अनुसार, कई महत्वपूर्ण स्थानों पर पदस्थ अफसरों की जिम्मेदारियां बदली गई हैं। इनमें कुछ प्रमुख नाम और नई नियुक्तियां इस प्रकार हैं:
-
कुमार चंद्रबाबू, एसडीएम सीतापुर ➝ बदायूं
-
संगीता राघव, एसडीएम सहारनपुर ➝ विशेष कार्याधिकारी, लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA)
-
श्वेता, एसडीएम मथुरा ➝ सहायक निदेशक, उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी
-
अजय आनंद वर्मा, विशेष कार्याधिकारी (लखनऊ मेट्रो) ➝ एसडीएम औरैया
-
शशि भूषण पाठक, विशेष कार्याधिकारी (LDA) ➝ एसडीएम अमरोहा
इसके अलावा कई अन्य जिलों में नई तैनातियां की गई हैं:
-
देवेंद्र कुमार पांडेय ➝ एसडीएम बलिया
-
संजय कुमार यादव ➝ एसडीएम ललितपुर
-
रमेश बाबू ➝ एसडीएम मऊ
-
राजेंद्र बहादुर ➝ एसडीएम इटावा
-
मलखान सिंह ➝ एसडीएम गोरखपुर
-
राजेश चंद्र ➝ एसडीएम गाजीपुर
-
देश दीपक ➝ एसडीएम कानपुर देहात
-
कौशल कुमार ➝ एसडीएम अयोध्या
इस व्यापक फेरबदल को शासन की प्रशासनिक चुस्ती और क्षेत्रीय संतुलन की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है। जानकारों का मानना है कि इससे जिलों के प्रशासनिक कामकाज में नई ऊर्जा और पारदर्शिता आएगी।
