निश्चय टाइम्स वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिन पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर एडमिशन होना है, उनकी काउंसिलिंग 10 जून से प्रारंभ होगी। वहीं, प्रोफेशनल कोर्सेस में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 20 जून से 25 जून के बीच आयोजित की जाएगी। कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने यह जानकारी दी। डॉ. पांडेय ने बताया कि नए छात्रों के लिए शिक्षण कार्य 21 जुलाई से आरंभ करने का प्रस्ताव है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहें।
म्यूजिक थेरेपी कोर्स की विशेष काउंसिलिंग
पीजी डिप्लोमा इन म्यूजिक थेरेपी (हाइब्रिड मोड) में प्रवेश के इच्छुक छात्रों की काउंसिलिंग 10 और 11 जून को आयोजित की जाएगी। यह काउंसिलिंग विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग स्थित संगीत चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं शोध केंद्र में होगी। अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल प्रमाणपत्रों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। साथ ही प्रथम सेमेस्टर की ₹10,000 फीस भी उसी दिन जमा करनी होगी।
पीएचडी प्रवेश इंटरव्यू 6 जून को
संस्कृत विभाग में सत्र 2023-24 के पीएचडी प्रोग्राम में दाखिले के लिए इंटरव्यू और पॉवरप्वाइंट प्रेजेंटेशन 6 जून को सुबह 10:30 बजे आयोजित किया जाएगा।
BFA परीक्षाएं 17 से 20 जून तक
काशी विद्यापीठ और इससे संबद्ध महाविद्यालयों में BFA प्रथम से लेकर चतुर्थ वर्ष तक की सैद्धांतिक परीक्षाएं 17 जून से 20 जून तक कराई जाएंगी।





