निश्चय टाइम्स, डेस्क। अफगानिस्तान के समांगन प्रांत में एक बार फिर कोयला खदान हादसे ने चार परिवारों के चिराग बुझा दिए। शनिवार देर रात समांगन के दारा-ए-सूफी बाला जिले में एक कोयले की खदान की सुरंग अचानक ढह गई, जिसमें अंदर काम कर रहे चार मजदूर दब गए। सभी की मौके पर ही मौत हो गई। प्रांतीय पुलिस ने रविवार को जारी बयान में हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि बचाव दल ने चारों मजदूरों के शव मलबे से बाहर निकालकर उनके परिजनों को सौंप दिए हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है। गौरतलब है कि इससे पहले मई में भी समांगन के ही दारा-ए-सूफी पायीन जिले में इसी तरह का हादसा हुआ था, जिसमें कोयले की सुरंग ढहने से सात मजदूरों की मौत हो गई थी। लगातार हो रही ऐसी घटनाएं अफगानिस्तान की खनन सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं।
