क्राइम

आगरा: एकतरफा प्रेम में पागल युवक ने की हत्या, फिर खुद को भी मारी गोली

आगरा जिले के एत्मादपुर तहसील के रहनकलां गांव में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एकतरफा प्रेम में पड़े युवक दीपक ने पहले अपनी भाभी की बहन ज्योति की गोली मारकर हत्या कर दी, फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। जानकारी के अनुसार, दीपक अपने भाई अभिषेक की ससुराल आया था। उस समय घर में ज्योति, उसकी मां सुनीता देवी और भाभी भारती मौजूद थीं। सुनीता देवी जब रसोई में गईं, तभी दीपक ने ज्योति को एक कमरे में खींचकर दरवाजा बंद कर लिया। कुछ ही देर में दो गोलियों की आवाज आई। जब तक परिवार कुछ समझ पाता, सब कुछ खत्म हो चुका था।

पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा। अंदर ज्योति का शव तख्त पर और दीपक का शव जमीन पर पड़ा था। पास से तमंचा और दो खोखे बरामद हुए। ग्रामीणों का कहना है कि दीपक लंबे समय से ज्योति से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था, लेकिन परिवारवालों ने इनकार कर दिया था। इसी बात से आहत होकर दीपक ने यह खौफनाक कदम उठाया। इस दर्दनाक घटना ने दोनों परिवारों की खुशियां छीन लीं। गुरुवार को ज्योति के छोटे भाई उमेश ने बहन की चिता को अग्नि दी, जबकि दीपक को उसके मात्र चार माह के भतीजे से मुखाग्नि दिलवाई गई। गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं।

Related Articles

Back to top button