बाह थाना क्षेत्र के बटेश्वर के मई गांव में एक विवाहिता की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। मृतका का खून से सना शव घर के अंदर फंदे से लटका मिला। घटना के बाद ससुरालीजन घर का दरवाजा बंद कर फरार हो गए। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
पिटाई की चीखें सुनकर पहुंचे मायके वाले
मृतका अनीता देवी (24) की शादी 2017 में मई गांव के बबलू उर्फ ब्रजेश से हुई थी। उसके दो छोटे बच्चे हैं—आदित्य (4) और अदिति (2)। मायके वालों के अनुसार, ससुराल में उसे पहले भी प्रताड़ित किया जाता था। सोमवार को फोन कॉल के दौरान अनीता की चीखें सुनाई दीं, जिसके बाद मायके वाले घर पहुंचे। वहां उन्होंने दरवाजा बंद पाया और अंदर खून से लथपथ अनीता का शव फंदे से लटका देखा। शव के पास खून फैला हुआ था, और मृतका के पैर जमीन से टिके हुए थे।
एफआईआर के लिए रुकी अंत्येष्टि
घटना के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मंगलवार शाम जब शव गांव पहुंचा, तो मायके वालों ने एफआईआर की मांग को लेकर अंतिम संस्कार रोक दिया। बुधवार शाम पांच बजे एफआईआर की कॉपी मिलने के बाद मृतका का अंतिम संस्कार बटेश्वर के मोक्ष धाम में किया गया। मुखाग्नि उसके चार साल के बेटे आदित्य ने दी।
राखी बंधवाने वाले भाइयों ने दिया कंधा
शव यात्रा के दौरान मृतका के भाइयों ने कंधा दिया। इस दौरान माहौल भावुक हो गया। अनीता की मां और अन्य महिलाएं शव के पास बैठकर शोक मनाती रहीं, जबकि पिता अर्जुन सिंह और अन्य परिजन एफआईआर दर्ज कराने में जुटे रहे।
पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
एसओ बाह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार, ससुरालीजनों पर हत्या का संदेह है। मृतका के मायके वालों ने भी ससुराल पक्ष पर पिटाई और हत्या का आरोप लगाया है।
गांव में शोक का माहौल
इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। अनीता की दर्दनाक मौत और बच्चों का अनाथ हो जाना सभी के लिए गहरे दुःख का कारण बन गया है। लोग इस मामले में जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं।
महाकुंभ 2025: देशभर में निमंत्रण बांटेंगे उत्तर प्रदेश के मंत्री, 25 दिनों का भ्रमण कार्यक्रम शुरू

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.