उत्तर प्रदेश

आगरा: गैस सिलेंडर रिसाव से बड़ा हादसा

14 लोग झुलसे, कई की हालत गंभीर

आगरा के बाह थाना क्षेत्र के पुरा जसोल गांव में शुक्रवार रात गैस सिलेंडर रिसाव ने एक बड़ा हादसा कर दिया। घटना रात करीब 10 बजे हुई जब जितेंद्र नामक युवक अपने घर में गैस लीक रोकने के लिए रसोई में गया। तभी अचानक आग भड़क उठी और वह लपटों में घिर गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शोर सुनकर उसकी पत्नी और बच्चे दरवाजे तक पहुंचे और मदद के लिए पुकारने लगे। इसी बीच जितेंद्र ने किसी तरह दरवाजा खोला, लेकिन तब तक वह पूरी तरह आग की चपेट में आ चुका था। पड़ोसी और परिजन उसे बचाने दौड़े, लेकिन वे भी लपटों से झुलस गए। किसी तरह ग्रामीणों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया।

इस हादसे में कुल 14 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें जितेंद्र के पिता भागीरथ, पत्नी चंद्रावती, बहन प्रीति, बच्चे कुमकुम और दिव्या, बेटा अभिलाष, पड़ोसी उमाशंकर, सिद्धेश्वर की पत्नी केसर देवी, बेटा सुरेंद्र और उसका बेटा सौरभ समेत कई लोग शामिल हैं। सभी को पहले बाह सीएचसी ले जाया गया, जहां से गंभीर घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा और सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर किया गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में सहयोग किया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक बाह के अनुसार, हादसा सिलेंडर में अचानक हुई गैस लीकेज के कारण हुआ। गांव में इस हादसे से दहशत और दुख का माहौल है।

Related Articles

Back to top button