
लखनऊ। आज 20 मई को ज्येष्ठ महीने का दूसरा बड़ा मंगल मनाया जा रहा है। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, हजरतगंज में पूजा अर्चन कर भंडारे का शुभारंभ किया। राजधानी लखनऊ में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में जगह-जगह भंडारे का आयोजन चल रहा है। हर तरफ हनुमान जी के नाम के गुणगान वाले भजन सुनाई पड़ रहे हैं , साथ ही जय सियाराम के जयकारें लग रहे हैं।
बड़ा मंगल पर हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन भक्त हनुमान जी की उपासना कर पुण्य लाभ प्राप्त करते हैं और उन्हें संकटों से मुक्ति मिलती है। आज के दिन धनिष्ठा नक्षत्र और द्विपुष्कर योग का संयोग बन रहा है, जिसे पूजा-पाठ के लिए अत्यंत शुभ माना गया है। भक्त हनुमान जी के समक्ष घी या चमेली के तेल का दीपक जलाते हैं, उन्हें गुलाब की माला अर्पित करते हैं और बजरंग बाण, सुंदरकांड तथा हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। इस दिन नमक का सेवन वर्जित माना गया है। साथ ही, पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाना विशेष रूप से शुभ और फलदायी माना जाता है।
ज्येष्ठ महीने के आगामी बड़े मंगल अब 27 मई, 3 जून और 10 जून को पड़ेंगे, जिन पर भी भक्तजन इसी तरह श्रद्धा से पूजा-अर्चना करते हैं।

