उत्तर प्रदेश सरकार ने तकनीकी शिक्षा को उद्योगोन्मुखी और रोजगारपरक बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग द्वारा शुक्रवार को लखनऊ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अलीगंज में ‘AI प्रज्ञा’ नामक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम का उद्घाटन विशेष सचिव श्रीमती नेहा जैन (राज्य समन्वयक, सेंटर फॉर ई-गवर्नेंस) और प्रधानाचार्य श्री आर.के. यादव द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
यह अभिनव प्रशिक्षण पहल विभाग और 1M1B (One Million for One Billion) संस्था के संयुक्त सहयोग से आयोजित की गई। पहले चरण में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), साइबर सुरक्षा, इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज और प्रोजेक्ट-बेस्ड लर्निंग के जरिये रियल-टाइम, प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती नेहा जैन ने कहा,
“AI प्रज्ञा न सिर्फ तकनीकी शिक्षा को नई दिशा देगा, बल्कि युवाओं को भविष्य के लिए तैयार भी करेगा। जल्द ही इसे प्रदेश के अन्य आईटीआई संस्थानों में भी लागू किया जाएगा।”
श्री आर.के. यादव ने इसे छात्र-छात्राओं के लिए “तकनीकी दक्षता और प्रोफेशनल स्किल” अर्जित करने का महत्वपूर्ण अवसर बताया।
इस मौके पर संस्थान के शिक्षक, विभागीय अधिकारी और सेंटर फॉर ई-गवर्नेंस की टीम भी उपस्थित रही।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





