[the_ad id="4133"]
Home » इंटरव्यू » बांग्लादेश में वायुसेना का F-7 विमान क्रैश

बांग्लादेश में वायुसेना का F-7 विमान क्रैश

निश्चय टाइम्स, डेस्क। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया जब वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान F-7 BGI उत्तरा क्षेत्र में माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज के पास क्रैश हो गया। विमान के स्कूल परिसर के ऊपर गिरते ही उसमें भीषण आग लग गई, जिससे चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। घटना की पुष्टि करते हुए फायर ब्रिगेड अधिकारी लीमा खान ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि चार लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 हादसे के तुरंत बाद मचा हड़कंप

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विमान में गिरते ही तेज धमाका हुआ और फिर उससे आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगीं। लपटों की चपेट में आसपास के पेड़-पौधे भी जल गए, और पूरा इलाका घने काले धुएं से भर गया। हादसे के तुरंत बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की कई टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। स्कूल परिसर को खाली करा लिया गया है और पूरे इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। हादसे के कारणों की जांच वायुसेना द्वारा शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि F-7 BGI विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था जब तकनीकी खराबी या नियंत्रण की समस्या के चलते यह हादसा हुआ। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि विमान में कोई पायलट या अन्य कर्मचारी सवार था या नहीं।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com