नोएडा में निजी अस्पताल में भर्ती एयर होस्टेस हुई उत्पीड़न की शिकार

नोएडा: गुरुग्राम के सदर थाना क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित निजी अस्पताल से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक एयर होस्टेस ने आरोप लगते हुए बताया है कि इलाज के दौरान उसके साथ वेंटिलेटर पर यौन उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा। पीड़िता ने बताया की वह फिलहाल गुरुग्राम में ट्रेनिंग के सिलसिले में आई हुई थीं और सेक्टर-15 स्थित एक होटल में रुकी थीं। 5 अप्रैल को होटल के स्वीमिंग पूल में वह गई और डूबने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें गुरुग्राम के एक बड़े निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया था |
फिर पीड़िता ने बताते हुए कहा की 6 अप्रैल की रात, जब वह वेंटिलेटर पर थीं और पूरी तरह होश में नहीं थीं, तब उसी दौरान उनके साथ अस्पताल के किसी स्टाफ द्वारा अश्लील हरकत की गई। उनके अनुसार, उस समय दो नर्सें भी आसपास मौजूद थीं, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बोला और न ही किसी ने उसकी मदद की | जब पीड़िता कुछ ठीक हुईं और अपने घर लौटीं, तो उन्होंने 14 अप्रैल को अपने पति को पूरी घटना की जानकारी देते हुए अपनी आपबीती बताई । उस समय ही पति ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद गुरुग्राम सदर थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया।
15 अप्रैल को लीगल एडवाइजर की मौजूदगी में पीड़िता ने पुलिस को अपना बयान दर्ज करवाया , पीड़िता ने बताया की जब वह होश में आई तब जा कर उसको एहसास हुआ की उसके साथ कुछ गलत हुआ है और उसने आपने पति को बताया | उसने ये भी कहा की उसको अंदाजा ही नहीं था की हॉस्पिटल में उसके साथ ऐसा होगा |
फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। पीड़िता के बयान के आधार पर अस्पताल के स्टाफ की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



