DGCA की जांच में एयर इंडिया फेल

लंदन फ्लाइट दुर्घटना के बाद बढ़ी एयरलाइन पर निगरानी, सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश
नई दिल्ली। भारत के विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। 1 से 4 जुलाई के बीच एयरलाइन के गुरुग्राम बेस पर हुए विस्तृत ऑडिट में DGCA ने करीब 100 उल्लंघनों और टिप्पणियों को चिह्नित किया है, जिनमें से सात को गंभीर स्तर-1 खतरा माना गया है।
ऑडिट में एयर इंडिया के चालक दल प्रशिक्षण, ड्यूटी और विश्राम नियम, अपर्याप्त क्रू संख्या और हवाई क्षेत्र योग्यता जैसे क्षेत्रों में नियमों के उल्लंघन पाए गए। DGCA ने इन उल्लंघनों को तत्काल सुधार की श्रेणी में रखा है।
यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब 12 जून को लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट अहमदाबाद से टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। यह भारत की एक दशक में सबसे भीषण विमान दुर्घटना रही, जिसमें 241 यात्रियों और 19 जमीन पर मौजूद लोगों की मौत हो गई।
एयर इंडिया ने DGCA की रिपोर्ट मिलने की पुष्टि की है और कहा है कि नियामक के साथ पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। एयरलाइन ने बयान में कहा, “हम सभी ऑब्जर्वेशन्स पर नियामक को निर्धारित समय में जवाब देंगे और आवश्यक सुधारात्मक कदमों की जानकारी भी साझा करेंगे।”
DGCA का यह निरीक्षण एयर इंडिया की संचालन प्रक्रियाओं पर सख्त नजर रखे जाने का संकेत है। विशेषज्ञों के मुताबिक, इतनी बड़ी संख्या में उल्लंघन एक गंभीर प्रणालीगत समस्या को दर्शाते हैं और इस पर शीघ्र कार्रवाई अनिवार्य है।



