गांधीनगर में आरक्षक के घर से AK-47 चोरी, मां-बेटे समेत तीन गिरफ्तार

गांधीनगर इलाके में हुई एक सनसनीखेज चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो शातिर चोरों के साथ एक महिला को भी गिरफ्तार किया है, जो चोरी की साजिश में सक्रिय भूमिका निभा रही थी। यह चोरी 1 और 2 अप्रैल की रात को हुई थी, जिसमें बलरामपुर जिला पंचायत के सीईओ के गनमैन आशीष तिर्की के घर से AK-47 राइफल, 90 जिंदा कारतूस, गहने और नकदी चोरी हुई थी। जैसे ही चोरी की सूचना थाने पहुंची, पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज, साइबर सेल और स्थानीय मुखबिरों की मदद से जांच शुरू हुई। जांच में सागर चौहान और प्रहलाद वासुदेव चौबे का नाम सामने आया। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
सबसे चौंकाने वाला खुलासा यह था कि सागर चौहान की मां शांति चौहान भी इस चोरी में शामिल थी। वह सुबह मॉर्निंग वॉक के बहाने घरों की रेकी करती थी और फिर अपने बेटे को चोरी के लिए टारगेट बताती थी। पुलिस ने शांति चौहान को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने चोरी गई AK-47, 90 कारतूस, गहने, नकदी, और नशे की दवाएं और इंजेक्शन भी बरामद कर लिए हैं। यह मामला न केवल सुरक्षा में बड़ी चूक को दर्शाता है, बल्कि संगठित पारिवारिक अपराध की एक खतरनाक तस्वीर भी पेश करता है।



