निश्चय टाइम्स, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काफिले की गाड़ियों पर भारी-भरकम चालान की कार्रवाई हुई है। आगरा एक्सप्रेस वे पर ओवर स्पीडिंग के कारण उनके पूरे काफिले का चालान काटा गया, जिसकी कुल राशि करीब 8 लाख रुपये बताई जा रही है। इसकी जानकारी खुद अखिलेश यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने कहा— “कल ही मुझे पता चला कि हमारी गाड़ियों के 8 लाख रुपये के चालान हुए हैं। हमने कहा ठीक है, अगर गाड़ियां सरकार के कैमरे में आई होंगी तो चालान हुए होंगे। हमने तो कागज भी पलटकर नहीं देखे।”
हालांकि अखिलेश यादव ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि वे यह भी जांच करवाएंगे कि चालान काटने वाला कहीं भाजपा से जुड़ा व्यक्ति तो नहीं। उन्होंने साफ कहा कि चालान तो भर दिए जाएंगे, लेकिन इसके पीछे की मंशा भी परखी जाएगी। सूत्रों के अनुसार, चालान की कॉपी अखिलेश यादव तक पहुंच गई है और आगरा एक्सप्रेस वे पर स्पीड लिमिट का उल्लंघन ही इसकी मुख्य वजह बताई जा रही है।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा विधायक केतकी सिंह के “टोटी चोर” वाले बयान पर तीखा हमला बोला है। अखिलेश ने कहा— “हमारे ऊपर इल्जाम लगाया गया कि हमने टोटी चोरी की है। उसके बाद उस घर को गंगाजल से धुलवाया गया, ऐसा क्यों? इस घटना को आप भले ही भूल जाएं, लेकिन मैं नहीं भूल सकता।”





