अलीगढ़: युवक-युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, प्रेम प्रसंग का मामला

अलीगढ़ के गांधी पार्क थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां दाऊद खां रेलवे स्टेशन के पास एक युवक और युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों की पहचान कर ली है और प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, टूंडला कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि अलीगढ़ और दाऊद खां के बीच ट्रेन संख्या 12554 के सामने एक युवक और युवती ने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग भी एकत्र हो गए।
इसी दौरान मृतका के भाई सुनील कुमार वहां पहुंचे और युवती की पहचान मडराक थाना क्षेत्र के चारी गांव निवासी धनीराम की बेटी सानिया (19) के रूप में की। युवक की पहचान गांधी पार्क थाना क्षेत्र के डोरी नगर निवासी हेमंत शर्मा (28) पुत्र वेद प्रकाश शर्मा के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार, हेमंत शर्मा सानिया के मकान में किराए पर रह रहा था और दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। हालांकि, इस प्रेम प्रसंग को लेकर परिवार अभी भी चुप्पी साधे हुए है। मामले की जांच जारी है।



