उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में सास और होने वाले दामाद की प्रेम कहानी ने एक नया मोड़ ले लिया है। शादी से कुछ दिन पहले अपनी बेटी के होने वाले पति के साथ फरार हुई महिला अब वापसी के लिए तैयार नहीं है। इस बीच, उसकी बेटी ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि वह अब ऐसी मां से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती। दरअसल, अलीगढ़ के एक गांव में एक युवती की शादी 16 अप्रैल को तय थी। कार्ड छप चुके थे और घर में जोर-शोर से तैयारियां चल रही थीं। इसी बीच युवती की मां, घर की नकदी और जेवर लेकर अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। पुलिस जांच में दोनों की लोकेशन उत्तराखंड के रुद्रपुर में मिली है। महिला के पति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस सर्विलांस की मदद से दोनों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक उन्हें पकड़ा नहीं जा सका है। सीओ इगलास महेश कुमार ने बताया कि जल्द ही दोनों को ट्रेस कर लिया जाएगा।

इस पूरे मामले में सबसे भावुक और गुस्से से भरा बयान आया है बेटी की ओर से। उसने साफ कहा कि उसके पिता ने बड़ी मेहनत से शादी के लिए जो पैसा और गहने जुटाए थे, वे मां वापस कर दे। अब वह ऐसी मां से कोई नाता नहीं रखना चाहती। लड़की की तबीयत खराब है, लेकिन वह लगातार लोगों से यही बात दोहरा रही है। उधर, बुधवार को लड़की पक्ष के करीब 35 लोग युवक के घर पहुंचे और अब तक दिए गए एक लाख रुपये और अन्य सामान की वापसी की मांग की। उनका कहना है कि अब वे इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाएंगे। युवक कपड़े का व्यापारी है, और लड़की का पिता भी बेंगलुरु में यही काम करता है। दोनों परिवारों के बीच इसी आधार पर रिश्ता तय हुआ था, लेकिन अब यह प्रेम कहानी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही सास और दामाद की इस ‘लव स्टोरी’ का अंत कानूनी कार्रवाई के साथ किया जाएगा।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





