अलीगढ़ में नेशनल हाईवे के नीचे पुल के रास्ते पर रोडवेज बसों की वजह से रोजाना जाम की स्थिति बन रही है। सवारियां लेने की होड़ में बस चालक अपनी गाड़ियां बीच सड़क पर खड़ी कर देते हैं, जिससे अन्य वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन न रोडवेज विभाग और न ही ट्रैफिक पुलिस इसे लेकर कोई कदम उठा रही है।
सख्त हुआ परिवहन विभाग
संभागीय परिवहन विभाग ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए बस चालकों को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है। आरटीओ प्रवर्तन अधिकारी ए.के. सिंह ने स्पष्ट किया है कि अगर बसें आईएसबीटी के बाहर, अब्बुउल्लाह की दरगाह या रामबाग के पास खड़ी होकर सवारियां भरती पाई गईं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई के निर्देश
आरटीओ ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले बस चालकों पर चालान काटे जाएंगे। साथ ही, यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों में नाराजगी
जाम के कारण आम जनता और स्थानीय वाहन चालक परेशान हैं। लोगों का कहना है कि यह समस्या प्रशासन की लापरवाही के कारण बढ़ती जा रही है। उम्मीद है कि आरटीओ के इस सख्त कदम से जल्द ही स्थिति में सुधार होगा।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





