425 फर्जी किसानों की धान खरीद खरीदारी का आरोप

निश्चय टाइम्स डेस्क। अंधेर नगरी चौपट राज्य कुछ इसी तरह से एक लेखपाल फर्जी गांव वालों के नाम पर सरकारी धान की खरीद की जा रही है जिसकी शिकात मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गयी तब भी कार्रवाई के नाम पर र्सिफ खानापूरी हो रही है।
धान की सरकारी खरीद में गड़बड़ झाला करते हुए एक गांव के 425 ऐसे किसानों का धान कथित रूप से खरीदा गया जिनका कहीं कोई अतापता नहीं है। ब्लाक बेंहदर के ग्राम रसूलपुर आंठ निवासी मो० आसिफ़ ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत करते हुए यह आरोप लगाया कि ग्रामसभा की लेखपाल की मिली भगत से ग्रामसभा के कुल 425 ऐसे किसानों का धान खरीदा गया जिनका कहीं कोई अतापता नहीं है। शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया कि इस गांव में कुल 575 चकदार हैं तथा गांव में 70 प्रतिशत आबादी मुस्लिमों की है। शेष 30 प्रतिशत आबादी अनुसूचित जाति और पिछड़ी जाति की है। अन्य किसी जाति या वर्ग का कोई व्यक्ति इस गांव में नहीं रहता। शिकायत में यह कहा गया है कि धान की खरीद में यादव, कुर्मी, ब्राह्मण और ठाकुर बिराद्री के 425 किसानों का धान खरीदा गया जबकि इन जातियों का कोई किसान इस गांव में नहीं है। शिकायत में आगे कहा गया है कि धान खरीद पंजीकरण हेतु उद्धरण खतौनी की आवश्यकता होती है चूंकि गांव में चकबंदी प्रक्रियाएं चल रही हैं इसलिए सभी अभिलेख चकबंदी विभाग संडीला कार्यालय में हलका लेखपाल की देखरेख में हैं और यहीं खेल किया गया। आरोप लगाया गया है कि किसान के पंजीकरण हेतु लेखपाल को ओटीपी देनी पड़ती है और कुल एक ही लेखपाल द्वारा इतने किसानों की ओटीपी दी गयी है। शिकायती पत्र में सारे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गयी है।



