उत्तर प्रदेश

अंबेडकरनगर: 50 साल की महिला ने 30 साल के पोते जैसे से रचाई शादी

अंबेडकरनगर जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। टांडा तहसील के बसखारी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर बेलवरिया गांव में 50 वर्षीय महिला इंद्रावती ने अपने ही पड़ोस में रहने वाले 30 वर्षीय युवक आजाद से प्रेम विवाह कर लिया। हैरानी की बात यह है कि युवक रिश्ते में महिला का पोता लगता है।

बताया जा रहा है कि इंद्रावती के चार बच्चे हैं और उसका घर-परिवार पूरी तरह बसा हुआ था। बावजूद इसके वह अपने प्रेमी आजाद के साथ गोविंद साहब मंदिर में शादी कर गांव से फरार हो गई। इस कदम ने पूरे गांव में हलचल मचा दी है और लोग इस अनोखे रिश्ते की चर्चा करते नहीं थक रहे।

सूत्रों के अनुसार, इंद्रावती के पति चंद्रशेखर ने कुछ समय पहले दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था। विरोध के बावजूद दोनों अलग नहीं हुए। चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि इंद्रावती और आजाद ने उसे और बच्चों को खाने में जहर देने की साजिश भी रची थी। पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी, क्योंकि दोनों प्रेमी बालिग हैं।

घटना से आहत चंद्रशेखर ने पत्नी को “मृत” मानते हुए गांव में उसकी तेरहवीं कराने का फैसला किया है। वह कहता है कि अब उसकी पत्नी का उसके जीवन में कोई अस्तित्व नहीं रहा। यह अनोखी प्रेम कहानी अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है, जहां लोग चटखारे लेकर इसकी बातें कर रहे है |

Related Articles

Back to top button