बिहार

बिहार में अमित शाह का लालू यादव पर निशाना

पटना: बिहार की सियासत में चुनावी माहौल गर्म होता जा रहा है। गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने पटना में एक सभा के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि लालू यादव को एनडीए सरकार से विकास का हिसाब मांगने का कोई अधिकार नहीं है, बल्कि उन्हें अपने कार्यकाल के दौरान हुए हत्या, अपहरण और फिरौती के दौर का हिसाब देना चाहिए।

अमित शाह ने कहा, “लालू जी अगर हिसाब मांगना ही चाहते हैं तो अपराध और अराजकता के दौर का हिसाब मांगें। आप सड़क, घर और शौचालय का हिसाब कैसे मांग सकते हैं? अगर आपने एनडीए के काम का दसवां हिस्सा भी किया है तो पटना के चौराहे पर खड़े होकर बताइए।”

उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में विकास की नई दिशा दी है — “हमने गया और पूर्णिया में नए हवाई अड्डे बनाए, मखाना बोर्ड की स्थापना की और कोसी नदी की बाढ़ नियंत्रण परियोजनाओं के लिए 26,000 करोड़ रुपये का बजट दिया।” शाह ने बताया कि मोदी सरकार ने राज्य में 3 लाख करोड़ रुपये की सड़कों का निर्माण कराया है और हर घर तक बिजली और पानी पहुंचाने का कार्य पूरा किया है।

शाह ने कहा, “अगर बिहार के हर घर में बिजली पहुंची है तो इसका श्रेय नीतीश कुमार सरकार को जाता है, और जब हर घर में पानी पहुंचा है, तो यह नरेंद्र मोदी सरकार की देन है।”

उन्होंने साथ ही आईआरसीटीसी होटल घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर अदालत द्वारा तय आरोपों का भी उल्लेख किया। शाह ने कहा, “अदालतों ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार और आपराधिक षड्यंत्र के आरोप तय किए हैं, अब जनता तय करेगी कि किस पर विश्वास किया जाए।”

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर शाह ने कहा कि एनडीए पूरी मजबूती से मैदान में है। सीट बंटवारे के तहत भाजपा और जदयू 101-101 सीटों, लोजपा 29, और हम तथा आरएलएम 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button