Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024
महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शिराला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राकांपा प्रमुख शरद पवार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “शरद पवार साहब, आपकी चार पीढ़ियां भी जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकतीं।” शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अघाड़ी सरकार न देश की सुरक्षा कर सकती है और न ही उसका सम्मान बढ़ा सकती है। उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व को मजबूत करने की अपील की और कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी का वादा पत्थर की लकीर है।”
जम्मू-कश्मीर विधानसभा का प्रस्ताव और मोदी का बयान
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 को बहाल करने के प्रस्ताव को लेकर भाजपा और सत्ताधारी दल के विधायकों के बीच तीखी बहस हुई और हाथापाई की स्थिति बन गई। इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार कभी भी अनुच्छेद 370 को वापस नहीं आने देगी।
राम मंदिर और कांग्रेस पर निशाना
राम मंदिर का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “प्रभु श्रीराम 500 साल से टेंट में बैठे थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने पांच साल में ही राम मंदिर का निर्माण कराया और प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी।”
वक्फ संपत्ति पर भी टिप्पणी
वक्फ संपत्ति पर बात करते हुए शाह ने महा विकास अघाड़ी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर अघाड़ी सरकार सत्ता में आई, तो किसानों की जमीन को वक्फ बोर्ड के नाम कर देगी। शाह ने कहा कि पीएम मोदी वक्फ बोर्ड में बदलाव का बिल लेकर आए हैं, जबकि विपक्ष इसका विरोध कर रहा है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.