भारतीय मूल की अनीता आनंद बनीं कनाडा की नई विदेश मंत्री, गीता पर रखकर ली शपथ

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अपनी नई कैबिनेट का ऐलान करते हुए बड़ा फेरबदल किया है। इस बदलाव में सबसे अहम नियुक्ति भारतीय मूल की अनीता आनंद की हुई है, जिन्हें कनाडा की नई विदेश मंत्री बनाया गया है। अनीता आनंद इससे पहले जस्टिन ट्रूडो सरकार में भी कैबिनेट मंत्री रह चुकी हैं और अब उन्हें मेलोनी जोली की जगह विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। मेलोनी जोली को अब उद्योग मंत्री बनाया गया है।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अनीता आनंद ने पवित्र हिंदू ग्रंथ ‘श्रीमद्भगवद्गीता’ पर हाथ रखकर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। यह दृश्य न केवल भारतीय समुदाय बल्कि वैश्विक स्तर पर लोगों के लिए गर्व का क्षण रहा। शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा, “मैं कनाडा की विदेश मंत्री के तौर पर चुने जाने को लेकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ मिलकर एक बेहतर और सुरक्षित दुनिया के निर्माण हेतु हमारी टीम के साथ काम करने को लेकर आशान्वित हूं।”
प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की नई कैबिनेट में 50% सदस्य महिलाएं हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार कनाडा के लोगों की इच्छाओं और जरूरतों के अनुसार बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है। अनीता की नियुक्ति से न केवल विविधता को बढ़ावा मिला है, बल्कि यह भारतीय मूल के लोगों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनी है।



