-
सरस्वतीपुरम निवासी 35 वर्षीय महिला पाई गई कोविड पॉजिटिव
-
जनपद में अब तक कुल 70 मामलों की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर
-
निगरानी और संक्रमण नियंत्रण के उपायों में तेजी
निश्चय टाइम्स, लखनऊ। आज लखनऊ जनपद में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरस्वतीपुरम निवासी 35 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। यह मामला जिले में बीते 24 घंटे के भीतर सामने आया एकमात्र नया संक्रमित केस है। इस नवीनतम मामले के साथ ही लखनऊ जनपद में अब तक कुल 70 कोविड पॉजिटिव रोगियों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 25 मामले वर्तमान में सक्रिय हैं, जबकि शेष मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने उक्त क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है और मरीज के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उनकी जांच की जा रही है। प्रशासन की ओर से संक्रमण की रोकथाम के लिए सतर्कता और टेस्टिंग अभियान को और तेज कर दिया गया है। जनता से अपील की गई है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, विशेषकर भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क का प्रयोग और हाथों की नियमित सफाई सुनिश्चित करें।
