[the_ad id="4133"]
Home » राजनीति » OBC Reservation पर योगी सरकार को लिखी चिट्ठी पर अनुप्रिया पटेल ने दी सफाई, कहा- इनसे अलर्ट रहिए…

OBC Reservation पर योगी सरकार को लिखी चिट्ठी पर अनुप्रिया पटेल ने दी सफाई, कहा- इनसे अलर्ट रहिए…

मीरजापुर: अपना दल (एस) नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपने पिता सोनेलाल पटेल की जयंती के मौके पर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने हाल ही में लिखी गई एक चिट्ठी का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्ष वही लोग हैं जो प्रमोशन में आरक्षण का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा, “जो ‘NOT सुटेबल’ पत्र मैंने लिखा था, वह उनकी सरकार में भी था।”

अनुप्रिया पटेल ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के दौरान आरक्षण को लेकर झूठ फैलाया गया। उन्होंने सवाल उठाया, “विपक्ष लोगों को भ्रमित करने में क्यों कामयाब हुआ?”

केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने वंचितों के लिए बहुत काम किया है। उन्होंने कहा, “पिछड़ा वर्ग आयोग का ध्यान किसने दिया? रोस्टर को किसने बहाल किया? जब मैंने NEET परीक्षा में OBC आरक्षण का मुद्दा उठाया, तो पीएम मोदी ने इसे माना।”

‘हम सामाजिक न्याय की जुगाली नहीं करते’

अनुप्रिया पटेल ने कहा, “हम सामाजिक न्याय की जुगाली नहीं करते। हम उन नेताओं जैसे नहीं हैं जो चार-चार बार सत्ता में रहते हैं, UPA को समर्थन देते हैं, लेकिन उस समय PDA याद नहीं रहता। रक्षा मंत्री रहते पिछड़ा वर्ग याद नहीं आता। जातीय जनगणना याद नहीं रहती। इनसे सतर्क रहिए, ये वही लोग हैं जो प्रमोशन में आरक्षण की बात को नकारते हैं।”

उन्होंने अपना दल की विचारधारा पर जोर देते हुए कहा कि पार्टी हर भाषा का सम्मान करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि संसद में शपथ ग्रहण के दौरान उनके बारे में गलत प्रचार किया गया।

लोकतंत्र और EVM पर बयान

अनुप्रिया पटेल ने लोकसभा चुनाव के दौरान अपने एक भाषण का जिक्र करते हुए कहा, “लोकतंत्र में राजा EVM से पैदा होता है, यह संविधान ही कहता है। मैंने सिर्फ यही कहा था। इसमें क्या गलत है? हम हमेशा यही कहते रहेंगे कि लोकतंत्र में राजा EVM से पैदा होता है। आगे भी बोलूंगी। कुछ लोगों को इससे बुरा लग गया।”

Admin Desk
Author: Admin Desk

Share This

Post your reaction on this news

1 thought on “OBC Reservation पर योगी सरकार को लिखी चिट्ठी पर अनुप्रिया पटेल ने दी सफाई, कहा- इनसे अलर्ट रहिए…”

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com