गोरखपुर। ब्रह्मपुर ब्लॉक के रानापार गाँव की बेटी आन्या यादव ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित कम्बाइंड डिफ़ेंस सर्विसेज़ (CDS) परीक्षा में 10वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह खबर पूर्व प्रधान विनोद कुमार यादव ने साझा की, जो आन्या के पिता हैं।
आन्या यादव, स्वर्गीय रामचन्द्र यादव की नातिन हैं, जो ग्राम विकास अधिकारी पद पर कार्यरत थे। उनके सहोदर स्वर्गीय रामप्यारे यादव भी भारतीय थल सेना में सूबेदार मेजर पद से सेवानिवृत्त हुए थे। परिवार की इस गौरवशाली पृष्ठभूमि में आन्या ने कड़ी मेहनत और लगन से सफलता हासिल की है।
गाँव और क्षेत्र में इस उपलब्धि से हर्ष व्याप्त है। पूर्व प्रधान विनोद कुमार यादव ने इसे पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण बताया। आन्या की सफलता से गाँव-क्षेत्र की नई पीढ़ी में शिक्षा और परिश्रम के प्रति उत्साह और प्रेरणा का संचार हुआ है।
आन्या यादव को उनके इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी जा रही है, और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की जा रही है।
