निश्चय टाइम्स,लखनऊ। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि को 28 जून से बढ़ाकर 15 जुलाई 2025 कर दिया गया है। यह निर्णय उन अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान करने हेतु लिया गया है जो कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के माध्यम से आवेदन नहीं कर सके थे। साथ ही, उन अभ्यर्थियों को भी प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिलेगा जिन्होंने CUET के माध्यम से आवेदन किया है।
