निश्चय टाइम्स, लखनऊ। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और विधानसभा में कांग्रेस की दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर लड़कियों के हो रहे अपहरण पर चिंता जताई है, और एस.आई.टी गठित करने की मांग की है।
आराधना मिश्रा मोना ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि जनपद अंबेडकर नगर में बेहद चौंकाने वाला प्रकरण सामने आया है , जहां पिछले एक माह में अंबेडकर नगर के 18 थानों में 56 लड़कियों के अपहरण की प्राथमिक FIR दर्ज की गई है, यह सामान्य घटना नही है, यह सुनियोजित बहुत बड़ी साजिश प्रतीत होती है, यह प्रकरण बहुत ही गंभीर है , इसकी घटना की उच्चस्तरीय एस.आई.टी गठित कर जांच कराई जाए, ताकि जांच होकर सच्चाई पता चल सके और अपराधियों पर कार्रवाई हो सके।
