हाल ही में नवनियुक्त सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने अपने पदभार संभालने के बाद जम्मू-कश्मीर का दौरा किया। इस दौरे के दौरान वे जम्मू में विभिन्न सेना संरचनाओं का निरीक्षण करेंगे और सैनिकों के साथ बातचीत करेंगे। इसके अलावा, वे चल रही अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा की भी समीक्षा करेंगे।
वहीं, सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक (DG) भी सीमा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह दौरा हाल ही में जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी गतिविधियों के बीच हो रहा है, जिससे क्षेत्र की सुरक्षा और सतर्कता बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं
सेना को सरकार का फुल सपोर्ट
आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में भारतीय सेना को केंद्र सरकार का फुल सपोर्ट है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहले ही सेना को आतंकियों के खिलाफ एक्शन लेने की खुली छूट दे रखी है। वहीं केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि आतंकवादी वारदातों पर लगाम लगाने के लिए सरकार गंभीर है और लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पर नजर है। डोडा की पहाड़ियों पर सेना का ऑपरेशन लगातार जारी है। धीरे-धीरे करके सेना के जवान उस जगह पर पहुंच गए हैं, जहां आतंकियों के छिपे होने की संभावना है। सेना ने डोडा की पहाड़ियों पर उन गुफाओं की तलाशी ली है, जहां सर्विलांस से बचने के लिए आतंकी छिप जाया करते थे।
गृह मंत्री ने भी की बैठक
जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमलों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए एक हाई लेवल मीटिंग की। शुक्रवार को हुई इस बैठक में आईबी, मल्टी एजेंसी सेंटर यानी MAC और देश की विभिन्न सुरक्षा और लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियों के चीफ शामिल हुए। इस बैठक में अमित शाह ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सातों दिन और 24 घंटे अलर्ट रहने की जरूरत है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में आतंकी नेटवर्क और इनकी मदद करने वाले इको-सिस्टम को जड़ से खत्म करने के उपायों पर चर्चा हुई। इसके लिए तमाम एजेंसियों के बीच और अधिक तालमेल बढ़ाने पर जोर दिया गया। मीटिंग में इस बात पर भी जोर दिया गया कि देश की इंटरनल सिक्योरिटी के किसी भी मसले पर आईबी और अन्य सिक्योरिटी एजेंसियों के बीच रियल टाइम जानकारी साझा की जाए।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.