उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ

केजीएमयू में कृत्रिम आंखों की प्रयोगशाला शुरू, मरीजों को मिलेगा नया आत्मविश्वास

* केजीएमयू लखनऊ में ‘नेत्र प्रोस्थेसिस प्रयोगशाला’ का उद्घाटन

लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU), लखनऊ के नेत्र विज्ञान विभाग ने एक बड़ी चिकित्सा उपलब्धि की ओर कदम बढ़ाते हुए नेत्र प्रोस्थेसिस प्रयोगशाला का उद्घाटन किया है। यह लैब पुरानी ओपीडी बिल्डिंग के कमरा नंबर 17, तीसरी मंजिल पर स्थित है, जिसका उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद द्वारा किया गया। इस परियोजना की परिकल्पना प्रो-वाइस चांसलर और नेत्र विभाग की प्रमुख, प्रो. अपजीत कौर ने की थी, जो इसे एक रोगी-केंद्रित चिकित्सा सेवा के रूप में आगे बढ़ा रही हैं।

उद्घाटन समारोह में संस्थान के कई प्रतिष्ठित संकाय सदस्य शामिल हुए, जिन्होंने इस पहल को आंख गंवा चुके मरीजों के लिए एक नई उम्मीद बताया। इस प्रयोगशाला की स्थापना में विशेष योगदान के लिए प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ और आर्ट आईज, नई दिल्ली के सीईओ सचिन गुप्ता को सम्मानित किया गया।

यह अत्याधुनिक प्रयोगशाला उन रोगियों के मानसिक और शारीरिक पुनर्वास में सहायक होगी, जिन्होंने किसी दुर्घटना या कैंसर के कारण आंखें खो दी हैं। यहां हाथ से पेंट किए गए, कस्टम-निर्मित नेत्र कृत्रिम अंग तैयार किए जाएंगे, जो मरीज को न सिर्फ बेहतर लुक देंगे, बल्कि आत्मविश्वास भी लौटाएंगे।इस सुविधा से केजीएमयू ने नेत्र चिकित्सा और पुनर्वास के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की है। इसका मुख्य उद्देश्य रोगी की गरिमा, मानसिक संतुलन और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है।

Related Articles

Back to top button