Gautam Gambhir Head Coach: गौतम गंभीर के टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद दुनिया भर के तमाम क्रिकेटर्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। इस मौके पर हरभजन सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि आपका एग्रेशन खिलाड़ियों को बेहरीन रास्ते पर ले जाएगा।
Gautam Gambhir Head Coach: पूर्व सलामी बल्लेबाज और बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर को मंगलवार को इंडिया की मेल टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया गया। टी20 वर्ल्ड कप जीत का जश्न खत्म होने के साथ ही इंडिया क्रिकेट एक नए युग की ओर बढ़ रहा है। वहीं इस खास मौके पर तमाम क्रिकेटर्स गौतम गंभीर को बधाई दे रहे हैं। हरभजन सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में नई पारी के लिए गौतम गंभीर को बधाई। मुझे यकीन है कि आपका एक्सपीरिएंस, एनर्जी, पैशन, एग्रेशन और टैलेंट टीम को अच्छे रास्ते पर ले जाएगी. मेरी तरफ से आपको ढेरों शुभकामनाएं दोस्त।
टीम को ऊंचाइयों पर पहुंचाया
बतादें कि गंभीर से पहले राहुल द्रविड़ ने हेड कोच के रूप में तीन वर्षों में टीम को ऊंचाइयों पर पहुंचाया, टीम को तीनों फार्मेट आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, आईसीसी मेल क्रिकेट वर्ल्ड कप और आईसीसी मेल टी20 वर्ल्ड के फाइनल तक पहुंचाया। बेशक इनमें से सिर्फ एक ही ट्रॉफी घर आ पायी लेकिन हर बार फाइनल तक पहुंचना आसान नहीं था।
गौतम का बड़े खिताबों से जुड़ाव
राहुल द्रविड़ की जगह गौतम गंभीर आ रहे हैं, जिनका बड़े खिताबों से काफी जुड़ाव है। उन्होंने 2007 में ICC मेल T20 वर्ल्ड कप और 2011 में ICC मेल क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंडिया की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 2012 और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हुए IPL खिताब जीता और बाद में 2024 में टीम को एक और खिताब जीतने में मार्गदर्शन दिया। गौतम गंभीर एक ऐसी इंडिया टीम की कमान संभाल रहे हैं जो पहले से ही दुनिया में पर हैं

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.