Women Aisa Cup 2024: एशिया कप की शुरुआत होते ही जगत की दो बड़ी टीमें आमने – सामने होंगी, भारत और पाकिस्तान का यह मुकाबला 19 जुलाई को श्रीलंका के दांबुला में होगा। भारत, पाकिस्तान और यूएआई समेत कुल आठ टीमें इसमें हिस्सा ले रही हुआ।जिसकी शुरुआत कल से होनी है
दोनो टीमों का पिछले एक साल का रिकॉर्ड देखा जाए, तो इंडिया टीम ने 17 टी- 20 मैच खेले है और उनका जीत हार का रिकॉर्ड 10-5 है। उन्होंने फाइनल में श्रीलंका को हराकर हांगझोऊ में एशियाई खेलो का स्वर्ण पदक जीता।
श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को श्रीलंका पहुंच गई, श्रीलंका ने इस टूर्नामेंट के लिए दर्शकों के लिए स्टेडियम में प्रवेश नि: शुल्क रखा है। ये मैच रनगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा
टीवी और मोबाइल पर भी देख सकते है प्रसारण
टीवी के लिए स्टार स्पोर्ट्स के पास महिला एशिया कप के लाइव प्रसारण का अधिकार है और इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस एप पर देखी जा सकती है
महिला एशिया कप 2024 का विवरण
- 
तिथि और स्थान: महिला एशिया कप 2024 का आयोजन जनवरी 2024 में होने की संभावना है। टूर्नामेंट का स्थल अभी तक औपचारिक रूप से घोषित नहीं हुआ है, लेकिन भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों में से किसी एक में इसका आयोजन हो सकता है।
 - 
फॉर्मेट: टूर्नामेंट आमतौर पर एक लीग स्टेज से शुरू होता है, जिसमें सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलती हैं। लीग स्टेज के बाद, शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल और फाइनल में प्रवेश करती हैं।
 
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.
								
															
			
			




