2025 में भारत की धरती पर क्रिकेट का बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप आयोजित होने जा रहा है। इस बार एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट में होगा, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी निराशा की खबर है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली इस टूर्नामेंट में नजर नहीं आएंगे। इसकी वजह यह है कि दोनों दिग्गज पहले ही टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, जिससे फैंस उनके बैटिंग का जलवा इस टूर्नामेंट में नहीं देख पाएंगे।
एशिया कप के नए मीडिया राइट्स की नीलामी
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने 2024 से 2031 तक के टूर्नामेंट्स के लिए मीडिया राइट्स का प्रस्ताव रखा है। इस पैकेज में एशिया कप के अलावा, विमेंस और मेंस अंडर-19 एशिया कप, इमरजिंग टीम एशिया कप जैसे कई बड़े टूर्नामेंट शामिल हैं। इसके लिए 170 मिलियन डॉलर की बेस प्राइस रखी गई है, जिसकी नीलामी 1 नवंबर को की जाएगी।
2025 में भारत में होगा एशिया कप
पुरुष एशिया कप 2025 का आयोजन भारत में होगा और यह टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसके बाद, 2027 में बांग्लादेश में वनडे फॉर्मेट में एशिया कप होगा, 2029 में पाकिस्तान में टी20 फॉर्मेट में और 2031 में श्रीलंका में वनडे फॉर्मेट में एशिया कप आयोजित किया जाएगा। हर एडिशन में कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे और सबसे अहम मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होगा, जो एशिया कप का मुख्य आकर्षण होता है। हर टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों के बीच दो या तीन मुकाबले होने की संभावना रहती है, जिसमें एक फाइनल मैच भी हो सकता है।
पिछला एशिया कप और हाइब्रिड मॉडल
2024 के एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके कारण इसे हाइब्रिड मॉडल पर खेला गया। भारत ने अपने मैच श्रीलंका में खेले, जबकि पाकिस्तान ने कुछ मैच अपनी धरती पर होस्ट किए। इस टूर्नामेंट का खिताब भारत ने श्रीलंका को हराकर जीता था।
ई-ऑक्शन के जरिए होगा मीडिया राइट्स का चयन
मीडिया राइट्स की नीलामी ई-ऑक्शन के जरिए की जाएगी और ब्रॉडकास्टर्स के लिए यह एक बड़ा मौका है। इसमें भाग लेने के लिए 30 अक्टूबर तक दुबई में टेक्निकल बिड जमा करनी होगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा ब्रॉडकास्टर इस नीलामी में बाजी मारता है।
रोहित-विराट की अनुपस्थिति
टी20 फॉर्मेट में होने वाले एशिया कप 2025 में रोहित शर्मा और विराट कोहली हिस्सा नहीं लेंगे, क्योंकि दोनों ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। हालांकि, 2027 में होने वाले वनडे एशिया कप में दोनों खिलाड़ी फिर से मैदान में उतर सकते हैं, बशर्ते वे तब तक वनडे फॉर्मेट में खेलते रहें।
इस खबर से क्रिकेट फैंस के बीच एक हलचल मची हुई है, क्योंकि रोहित और विराट की अनुपस्थिति से टूर्नामेंट में उनकी यादगार बैटिंग देखने को नहीं मिलेगी। लेकिन भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी जरूर अपने खेल से फैंस का मनोरंजन करेंगे।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





