यॉर्क. बांग्लादेश में शेख हसीना ने इसी हफ्ते सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. वहां पर नए अंतरिम सरकार की गठन भी शुक्रवार को हो गई. लेकिन, इस दौरान सोशल मीडिया पर परेशान करने वाली तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. इसमें दिखाई दे रहा है कि कैसे हिंदूओं की हत्या की जा रही है, घरों-मंदिरों में आग लगा दी जा रही है और महिलाओं की किडनैपिंग हो रही या उनको मारा-पीटा जा रहा है.
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार को देखते हुए अमेरिका के न्यूयॉर्क में यूएन के हेडक्वार्टर के बाहर एकत्रित होकर लोगों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग की.वाशिंगटन के एक एनजीओ ने यूएन के हेडक्वार्टर के पास उनके प्रोटेस्ट को समर्थन देने आए लोगों का शुक्रिया आदा किया. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाकर की गई हिंसक हमला के खिलाफ बोलने वाले अमेरिकी नेताओं की हम तारीफ करते हैं.
कांग्रेस मैन ने तुरंत हिंसा रुकवाने की मांग की
रिपब्लिकन कांग्रेसमैन पैट फॉलन बांग्लादेश के हिंदुओं के समर्थन में आवाज उठाई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैं बांग्लादेश में चल रही राजनीतिक हिंसा और धार्मिक उत्पीड़न की कड़ी निंदा करता हूं. मैं अंतरिम सरकार से बांग्लादेशी लोगों के साझा हित में काम करने और इस हिंसा को तुरंत समाप्त करने का अनुरोध करता हूं.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘हिंदुओं, बौद्धों, ईसाइयों और किसी भी अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक को निशाना बनाना निंदनीय है. जिन लोगों ने हिंसा के इन कृत्यों को भड़काया और उनमें भाग लिया, उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.’
भारत-मूल के अमेरिकी सांसद कृष्णमूर्ति ने की भावुक अपील
भारतीय-अमेरिकी मूल की अमेरिकी कांग्रेस की सदस्य राजा कृष्णमूर्ति ने गुरुवार को मदद की गुहार लगाई. उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को पत्र लिखा. उन्होंने हिंदुओं के खिलाफ हिंसा को समाप्त कराने की मांग की. कृष्णमूर्ति ने ब्लिंकन से अनुरोध किया कि वे 8 अगस्त को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस से बात करें और हिंसा को समाप्त करने में उनकी मदद करें. साथ आपराधियों को सजा दिलवाने की मांग की.

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.