आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पटपड़गंज से पार्टी उम्मीदवार अवध ओझा की वोटर आईडी नहीं बन पाई है। अगर समय पर उनकी वोटर आईडी नहीं बनी, तो वह नामांकन दाखिल नहीं कर पाएंगे। केजरीवाल ने इसे साजिश करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर भी निशाना साधा और कहा कि बीजेपी बेईमानी के सहारे चुनाव जीतना चाहती है।
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि अवध ओझा, जो ग्रेटर नोएडा के वोटर थे, ने दिल्ली का वोटर बनने के लिए 26 दिसंबर को आवेदन किया था। इसके बाद 7 जनवरी को वोटर आईडी ट्रांसफर के लिए फिर से आवेदन किया गया। हालांकि, उनका वोटर कार्ड अब तक नहीं बन पाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली चुनाव आयोग ने वोटर कार्ड बनाने की आखिरी तारीख पहले 7 जनवरी तय की थी, जिसे बाद में बदलकर 6 जनवरी कर दिया गया।
पटपड़गंज विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार अवध ओझा का नामांकन अब अधर में लटक सकता है। यदि उनका वोटर कार्ड समय पर नहीं बनता, तो वे चुनाव लड़ने से वंचित हो सकते हैं। केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग और बीजेपी मिलकर उनके उम्मीदवार को रोकने की कोशिश कर रहे हैं।
इसके अलावा, केजरीवाल ने जाट आरक्षण का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने ओबीसी श्रेणी में जाट समाज को शामिल करने का वादा किया था, जो अब तक पूरा नहीं हुआ |
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





