संजू सैमसन को पीछे छोड़कर चमके आयुष म्हात्रे, 17 साल की उम्र में IPL में रचा इतिहास

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने 17 साल 291 दिन की उम्र में अर्धशतक जड़कर आईपीएल के तीसरे सबसे युवा फिफ्टी बनाने वाले बल्लेबाज़ का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने ये कारनामा RCB के खिलाफ खेले गए 52वें मुकाबले में किया।
RCB और CSK के बीच खेला गया यह मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा, जिसमें दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने तूफानी पारियां खेलीं। RCB की ओर से विराट कोहली, जैकब बैथेल, और रोमारियो शेफरफ ने अर्धशतक लगाया। वहीं, CSK के लिए रवींद्र जडेजा और आयुष म्हात्रे ने जोरदार बैटिंग की।
आयुष ने मात्र 25 गेंदों में अर्धशतक लगाकर संजू सैमसन (18 साल 169 दिन) को पीछे छोड़ दिया। इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ दो खिलाड़ी हैं—वैभव सूर्यवंशी (14 साल 32 दिन) और रियान पराग (17 साल 175 दिन)।
हालांकि आयुष शतक से चूक गए। उन्होंने 48 गेंदों में 94 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल थे। वे लुंगी एनगिडी की गेंद पर आउट हुए। उनकी शानदार पारी के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रन से हार झेलनी पड़ी।
इस युवा बल्लेबाज़ की विस्फोटक बल्लेबाजी ने क्रिकेट प्रेमियों और विशेषज्ञों का ध्यान खींचा है। क्रिकेट जगत को अब एक और संभावित सितारा मिल गया है |



